आईपीएल 15 में विराट कोहली की फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रही है. वो लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे है. जिसके बाद अब उनके समर्थन में युवराज सिंह उतर आए हैं और उन्होंने कोहली को फॉर्म में हासिल करने को लेकर कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं.
युवराज सिंह ने दी कोहली को सलाह
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि जिस तरह की फॉर्म में है वो, उससे जाहिर हैं कि वो भी खुश नहीं होंगे. हमने उन्हें शतक पर शतक बनाते हुए देखना है. उन्होंने अपने लिए एक बेंच मार्क सेट कर रखा है. उन्हें एक बार फिर से युवा विराट कोहली को देखना होगा. उन्हें एक बार फिर से फ्री होकर खेलने की जरूरत है. अगर वो ये बदलाव कर लेते हैं तो वो एक बार फिर से पहले जैसे बन सकते हैं. उन्होंने खुद को साबित किया है और वो एक मजबूत वर्क एथिक्स में विश्वास करते हैं.’
रवि शास्त्री ने दी थी ब्रेक की सलाह
रवि शास्त्री ने भी उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोहली को इस समय आईपीएल से भी ब्रेक लेने की जरूरत है. अगर वो अपने करियर को और ज्यादा लंबा करना चाहते हैं तो उन्हें इस समय क्रिकेट से ब्रेक लेना होगा.
उनके अलावा केविन पीटरसन ने भी कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कोहली को कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए. इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया से भी दूर रहना होगा. अगर वो ऐसा करते हैं तो वो एक बार फिर से वापसी कर सकेंगे.