द.गुजरात में बारिश का कहर, NDRF की टीम तैनात 

राज्य

सुरत | द.गुजरात में भारी बारिश ने कहर बरपाया है| पिछले 24 घंटों में कपराडा तहसील में पांच इंच पानी गिरा| भारी बारिश से नीचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है| 
दक्षिण गुजरात के सुरत, ओलपाड, कामरेज, मांगरोल, वापी और वधइ में 4 इंच बारिश दर्ज हुई| भारी बारिश से द.गुजरात की सभी नदियां उफान पर है| जबकि तीन डेम भी ओवरफ्लो हो चुके है| दक्षिण गुजरात के अनेक कोझ-वे पानी में बह जाने से कई गांव सम्पर्क विहिन हो चुके है| वलसाड, ओलपाड और नवसारी में NDRF की टीम तैनात की गई है|
सुरत के कपराडा तहसील में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोझ-वे और सड़कें धुल गई है| इलाके में कई जगहों पर सड़कों पर खड्ढे पड़ चुके है| कोझ-वे धुल जाने पर अन्य गांवों से संपर्क टूट चुका है| बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वहीं श्रमिकों की मजदूरी छिन गई है| बारिश के कहर से 10 हजार से लोग प्रभावित हुए हैं| वलसाड और हनुमानभागडा, लीलापोर से जुड़े पीचिंग व वलसाड खेरगांव को जोड़ने वाले पारडीसांढपोर कैलास रोड के औरंगा ब्रिज पर बारिश का पानी भर गया| ब्रिज पर आवागमन बंद कर दियागया| दो दिन तक ऊपरी इलाके में भारी बारिश से मधुबन डेम में 102519 क्युसेक पानी की आय हुई| जबकि डेम में से 8 दरवाजे 3 मीटर तक खोलकर 95952 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है| महुवा तहसील के 13 कोझ-वे पानी में डूब जाने पर 26 गांव के लोग प्रभावित हुए है| जबकि मांडवी के 4 ओर डोलवण के 2 कोझ-वे पानी में डूब जाने पर 8 गांव संपर्क विहिन हो चुके है| वहेवल और वाछरवाड को जोडनेवाला धुमाडी खाड़ी पर बना कोझ-वे, कोष व ऊपरी कोष को जोड़नेवाला कोष खाडी पर बना कोझ-वे, धाणी व बामणामाळ को जोड़नेवाला एलान नदी पर बना कोझ-वे, भगवानपुरा व सांबा गांव को जोडनेवाला ओलण नदी पर बना कोझ-वे, सेवासण व वाछरवाड गांव को जोड़नेवाला धुमासी खाडी पर बना कोझ-वे, नलधरा व डुंगरी गांव को जोड़नेवाला धुमासी खाडी पर बना कोझ-वे, धडोइ व गोपला गांव को जोड़नेवाला कोझ-वे, महुवरिया व हलदवा गांव के बीच बना कोझ-वे, धोलीकुइ व देदवासण गांव को जोड़नेवाला कोझ-वे, वाघेश्वर व धडोइ गांव को जोड़नेवाला कोझ-वे धामखडी व माछीसादवा गांव को जोडनेवाला ओलण नदी पर बना कोझ-वे, डांग के नडचोंगड, सुपगहाड, धोलवहळ कोझ-वे लगातार पिछले तीन दिनों से पानी में डुबे हुए है| वलसाड जिले में उमरगाम में 65 मि.मी., कपराडा में 121 मि.मी., धरमपुर में 56 मि.मी., पारडी में 49 मि.मी., वलसाड में 58 मि.मी., और वापी में 94 मि.मी., बारिश दर्ज की गई| सुरत जिले के बारडोली तहसील में 72 मि.मी., चोर्यासी में 75 मि.मी., कामरेज में 94 मि.मी., महुवा में 33 मि.मी., मांडवी में 78 मि.मी., मांगरोल में 93 मि.मी., ओलपाड में 110 मि.मी., पलसाणा में 54 मि.मी., सुरत सिटी में 97 मि.मी., उमरपाडा में 76 मि.मी., नवसारी जिले में नवसारी में 45 मि.मी.,जलालपोर में 43 मि.मी., गणदेवी में 31 मि.मी., चीखली में 29 मि.मी., वांसदा में 63 मि.मी., और खेरगांव में 43 मि.मी., बारिश दर्ज हुई| डांग जिले के आहवा तहसील में 39 मि.मी., सुबीर में 63 मि.मी., वधई में 94 मि.मी., और सापुतारा में 40 मि.मी., बारिश दर्ज हुई है| तापी जिले के निझर तहसील में 9 मि.मी., सोनगढ में 58 मि.मी., उच्छल में 58 मि.मी., वालोड में 33 मि.मी., व्यारा में 62 मि.मी.,डोलवण में 52 मि.मी., और कुकरमुंडा में 17 मि.मी., बारिश दर्ज हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *