मुरैना। आज सुबह बानमोर पुष्प राज होटल के सामने हाईवे रोड पर एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई। आग लगने की वजह से इसमें रखी करोड़ों रुपए कीमत की कारें जलकर खाक हो गई। कंटेनर में आग उस वक्त लगी, जब वो ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन से टकरा गया। कंटेनर के टकराते ही उसके पहिए ने पहले आग पकड़ी। धीरे-घीरे आगे ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक मालिक के मुताबिक घटना सुबह आठ बजे हुई थी। लेकिन सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तब तक कंटेनर जलकर खाक हो चुका था और उसमें रखी कारें भी राख हो गईं थीं।
बानमोर की फायर ब्रिगेड 1 घंटे बाद पहुंची, लेकिन उसमें पानी कम होने कारण वो भी आग कंट्रोल नहीं कर पाई। इसके बाद ग्वालियर और मुरैना से चार फायर बिग्रेड आईं, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अगर वक्त रहते फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।