समोसे की दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध क्लीनिक, अंदर घुसते ही सन्न रह गई स्वास्थ्य विभाग की टीम

स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक डॉ. देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि टीम के साथ छापेमार कार्रवाई कर बिना लेबल की दवाइयां जब्त की गई हैं। साथ ही अवैध क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

समोसे की दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध क्लीनिक, अंदर घुसते ही सन्न रह गई स्वास्थ्य विभाग की टीम

सतना में समोसे की दुकान में चल रहे एक अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दुकान को एक झोलाछाप महिला डॉक्टर संचालित कर रही थी। शिकायत मिलने पर सतना स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और बड़ी मात्रा में बिना लेबल की दवाइयां जब्त की गईं।
दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे का है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि लंबे समय से बिरसिंहपुर स्थित पार्वती मंदिर के पीछे एक अवैध क्लीनिक संचालित है, जो समोसे की दुकान में चल रहा है। बताया गया कि महीने में दो से तीन दिन एक महिला यहां मरीजों का इलाज करती हैं और बड़ी मात्रा में दवाइयां भी मरीजों को इसी क्लीनिक से उपलब्ध कराती हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई की गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम जब दुकान के अंदर पहुंची तो वहां मरीजों की भीड़ मिली और झोलाछाप महिला डॉक्टर के पास बड़ी संख्या में दवाइयां भी मिलीं। ज्यादातर दवाइयों पर लेबल नहीं लगे हुए थे, जिनके सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं। पूछताछ पर महिला झोलाछाप डॉक्टर किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट देने में असमर्थ रही, जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक डॉ. देवेंद्र मिश्रा ने  बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक महिला महीने में दो दिन यहां आकर अवैध रूप से क्लीनिक चलाती है और लोगों का इलाज करती है। हमने टीम के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की है। बिना लेबल की दवाइयां जब्त कर उनके सैंपल ले लिए गए हैं। साथ ही कार्रवाई करते हुए अवैध क्लीनिक को सील कर दिया गया है।