रीवा के बोरवेल में गिरे मासूम बच्‍चे को बचाने का प्रयास जारी

जिला रीवा के मनिका गांव में खुले बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बच्‍चे को बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक 50 फीट से अधिक खुदाई की जा चुकी है

रीवा के बोरवेल में गिरे मासूम बच्‍चे को बचाने का  प्रयास जारी

मध्यप्रदेश के जिला रीवा के जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार को बोरवेल में एक मासूम  बच्चे के गिरने की ख़राब सामने आई है. बता दे की 15 घंटे से अधिक समय से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बच्‍चे तक नहीं पहुंचा जा सका है.

वही जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्‍चे को बचाने के प्रयास चल रहे हैं। बोरवेल की गहराई 70 फीट है, अब तक 50 फीट खुदाई की जा चुकी है। कैमरे और एलईडी के माध्यम से जानकारी ली है, उसके अनुसार 45 से 50 फीट की गहराई में बच्चे के फंसे होने की संभावना है। बोरवेल के पास टनल बनाई जा रही है, ताकि बच्‍चे तक आसानी से पहुंचा जा सके।आपको बता दे देर रात बच्‍चे को बचाने के लिए बनारस से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुट गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को 6 वर्षीय मासूम खेलते समय खुले बोरबेल में गिर गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था और रेस्‍क्‍यू टीम को बुलाकर  रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। देर रात तक 37 फीट खुदाई होने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन टीम बच्चे तक नहीं पहुंच सकी है।वही बच्चे की माँ शिला का  रो-रोकर बुरा हाल हैसाथ ही नानी ने अपना विश्वास भगवन पर रखा है.