सूरजपुर के मेले में लगी भीषण आग, 11 दुकानें जलकर राख

कुदरगढ़ देवी धाम में मेले में लगी आग,2 गैस सिलेंडर फटने से 11 दुकानें जलकर राख, व्यापारियों को लाखों का नुकसान.

Jun 17, 2024 - 19:58
Jun 17, 2024 - 20:24
 0  24
सूरजपुर के मेले में लगी भीषण आग, 11 दुकानें जलकर राख

 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में स्थित प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के पास भीषण आग लग गई है। आग लगने से दो गैस सिलेंडर फट गया है। जिससे 11 दुकानों में रखे खिलौना और फैंसी सामान सहित लूना-बाइक जलकर खाक हो गए हैं। 15 लाख रुपए से अधिक के नुकसान होने की आशंका है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पूरा मामला कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे खिलौने, फैंसी सामान और एक लूना बाइक जलकर खाक हो गईं।


बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन दो गैस सिलेंडरों के फटने से आग और भी भयंकर हो गई।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकानों में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच में जुटे हुए हैं। घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टिम ने आग पर काबू पाया है। अहम बात यह है कि, दुकान में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। यह मामला कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र का है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today