सुनीता विलियम्स को लेने पहुंच गया SapceX का ड्रैगन, नासा ने जारी किया VIDEO

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को घर वापस लाने के लिए SpaceX का दो सदस्यीय Crew-9 मिशन रविवार (29 सितंबर) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया. वापसी में यह स्पेसक्राफ्ट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को भी साथ लाएगा.

सुनीता विलियम्स को लेने पहुंच गया SapceX का ड्रैगन, नासा ने जारी किया VIDEO

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाला स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में पहुंच गया है. SpaceX के Crew Dragon कैप्सूल जिसे Freedom नाम दिया गया है, वह शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से जुड़ गया. यह स्पेसक्राफ्ट ISS के हार्मनी मॉड्यूल पर डॉक्ड है. Crew-9 मिशन के सदस्य NASA के एस्ट्रोनॉट निक हेग और Roscosmos के कॉस्मोनॉट अलेक्सांद्र गोरबुनोव का ISS पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस समय ISS की कमान सुनीता विलियम्स के हाथों में है. वह और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स विल्मोर Crew-9 मिशन पूरा होने पर इसी Freedom कैप्सूल में सवार होकर पृथ्‍वी पर वापस आएंगे.
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की आईएसएस पर तैनाती अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी थी, लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी बाधित हो गई थी. जून में आईएसएस पर पहुंचने के बाद से ही स्टारलाइनर में समस्याओं के कारण दोनों फंसे हुए थे. स्टारलाइनर में हीलियम रिसाव और अन्य तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह मिशन लंबे समय तक अटका रहा.इसके बाद सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्टारलाइनर के बजाय स्पेसएक्स के क्रू 9 अंतरिक्ष यान से वापस लाने का फैसला किया. अब स्पेसएक्स के इस मिशन के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फरवरी 2025 में पृथ्वी पर वापस आएंगे.