Mp News: आज इंदौर-उज्जैन रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे मोदी

Mp News: आज इंदौर-उज्जैन रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे मोदी

Feb 26, 2024 - 17:57
Feb 26, 2024 - 17:59
 0  46
Mp News: आज इंदौर-उज्जैन रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे मोदी

Mp News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन समेत कई रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीहोर में उपस्थित रहकर वर्चुअली इस आयोजन में शामिल होंगे। डॉ यादव ने इस मौके पर एक्स पर पोस्ट कर कहा 'बदलते भारत की नई तस्वीर, मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन,आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 26 फरवरी 2024 को उज्जैन और इंदौर सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी और माननीय रेल मंत्री  श्विनी वैष्णव जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।'

यात्रियों के हिसाब से होगी सुविधा

रेल विभाग ने इंदौर रेलवे स्टेशन को 50 वर्षों के योजना में तैयार करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए पांच सौ करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। स्टेशन की मुख्य भवन सात मंजिला होगी।और 2027 से स्टेशन का संचालन आरंभ होगा। निर्माण के दौरान रेलगाड़ियाँ पार्क रोड स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से संचालित होंगी। साथ ही रेल विभाग नए रेलवे स्टेशन को एक लाख यात्रियों की क्षमता के अनुसार डिज़ाइन करेगा। स्टेशन में तीन लिफ्ट लगेज के लिए और 23 लिफ्टें अलग-अलग जगहों पर होंगी।

प्रदेश का सबसे बड़ा पार्सल रुम बनेगा

ज्यादातर हिस्सा सोलर ऊर्जा से रोशन होगा। यहीं नहीं इंदौर में प्रदेश का सबसे बड़ा पार्सल रुम बनेगा। जिसकी क्षमता दस हजार क्विटंल सामान की होगी। वर्तमान में स्टेशन पर 2800 क्विटंल पार्सल संग्रहित होता है। आने वाले समय में इंदौर में रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ेगी। और नया स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जैसे कि वेटिंग रूम, फ़ूड जोन, कार पार्किंग, दोपहिया पार्किंग, आदि।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today