भिंड जिले में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत

भिंड जिले  में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत की खबर सामने आई है।  यह खबर भिंड जिले के गोहद तहसील के मौ थाना क्षेत्र गुरुयाची के सिमरिया गांव का बताया जा रहा है। बता दे बच्चिया शाम 7 बजे अपने गाँव से भंडारा खा कर आ रही थी की तभी अचानक से कच्चे मकान की दीवार उनके ऊपर जा गिरी, मलबे में दब जाने से दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई उसे ग्वालियर रैफर किया गया है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिमरिया गांव में त्यागी बाबा के स्थान पर कल भंडारा चल रहा था। गांव की तीन बच्चियां भी उसी भंडारे में प्रसादी खाने जाने के लिए घर से निकली थी। तभी रास्ते में पडने वाले एक कच्चे मकान की अचानक दीवार गिर गई जिससे उसके मलबे में दबकर 5 वर्ष की अनाफिया और 6 वर्ष की  निकिता परिहार की मौत हो गई तथा एक बच्ची घायल हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रात में दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को दे दिया गया।