रिहर्सल के दौरान हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर,10 लोगों की मौत

मलेशिया में नौसेना के एक समारोह के लिए अभ्यास के दौरान हवा में दो हेलिकॉप्टर टकराकर क्रैश हो गए जिसमे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई

रिहर्सल के दौरान हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर,10 लोगों की मौत

 मलेशिया में नौसेना के एक समारोह के लिए अभ्यास के दौरान हवा में दो हेलिकॉप्टर टकराकर क्रैश हो गए. मलेशियाई नौसेना के दोनों हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए अभ्यास कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों हेलिकॉप्टर में कम से कम 10 क्रू मेंबर सवार थे.सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया.

बता दे मलेशिया नौसेना ने कहा कि दुर्घटना में शामिल विमान में सभी 10 चालक दल के सदस्य थे. सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर यह हादसा हआ है. नौसेना ने बताया कि 'सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई  और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया.

 स्थानीय मीडिया में जारी की गई फुटेज के मुताबिक एक स्टेडियम में क्रैश होकर गिरने से पहले दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकराए. हेलिकॉप्टर टकराने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मलेशियन फ्री प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशियन नेवी की 90वीं सालगिरह पर रॉयल सेलिब्रेशन परेड के लिए रिहर्सल चल रहा था. इसी बीच HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया. हादसे के बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास के ही एक स्विमिंग पूल में जाकर गिर गया, वहीं होम हेलिकॉप्टर लुमुत नौसेना बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया. यह टक्कर क्यों और कैसे हुई, इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है. मलेशियाई नेवी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच के लिए उनकी एक टीम काम कर रही है.