Ayodhya Darshan Train: मुख्यमंत्री ने अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया
Ayodhya Darshan Train: मुख्यमंत्री ने अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया
अहमदाबाद।Ayodhya Darshan Train: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार रात साबरमती रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, प्रभु श्री रामचन्द्र के प्रति दृढ़ आस्था और समर्पण के परिणामस्वरूप अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए है।श्रद्धालुओं को इस भव्य राम मंदिर के दर्शन सरलता से कराने के उद्देश्य से अहमदाबाद से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों और ज़िलों से करीब 1400 श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने ले जा रही इस आस्था स्पेशल ट्रेन को मुख्यमंत्री ने साबरमती रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस ट्रेन को प्रस्थान कराने से पहले मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी सफल यात्रा की कामना की। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन को लेकर अनोखा उत्साह और आनंद झलक रहा था। ट्रेन के प्रस्थान के अवसर पर साबरमती रेलवे स्टेशन पर पूरा माहौल राममय बन गया।इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद शहर के विधायक, प्रभारी संजय पटेल, सह-कोषाध्यक्ष और सह-प्रभारी धर्मेंद्र शाह और नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।