Indore Ujjain Six Lane: इंदौर-उज्जैन को सिक्स लेन बनाने के लिए जल्द जारी होगा टेंडर, ढ़ाई साल में काम पूरा करने का लक्ष्य
Indore Ujjain Six Lane: इंदौर-उज्जैन को सिक्स लेन बनाने के लिए जल्द जारी होगा टेंडर, ढ़ाई साल में काम पूरा करने का लक्ष्य
इंदौर। Indore Ujjain Six Lane: सिंहस्थ 2028 बारह वर्षों के अंतराल पर उज्जैन में होने वाला महान स्नान पर्व है। जिसे लेकर इंदौर-उज्जैन फोर लेन रोड़ को सिक्स लेन में तबदील किया जाएगा। इस कार्य को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसका बजट शासन द्वारा निर्धारित कर दिया है।आपको बता दें कि इस कार्य में करीब 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।अनुमान है कि सिंहस्थ 2028 में देशभर से करीब पचास लाख श्रद्धालुओं रोजाना पहुंचेंगे। इनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए सरकार ने उज्जैन से जुड़ने वाली प्रमुख सड़कों को सुधारने पर जोर दिया है।
ढ़ाई साल में काम पूरा करने का लक्ष्य
फिलहाल इन दिनों की बात करें तो उज्जैन में प्रमुख सड़कों को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। क्योंकि इंदौर-उज्जैन फोरलेन रोड़ को सिक्स लेन में बदला जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी एमपीआरडीसी को सौंपी गई है। जिसका कुछ सप्ताह में एमपीआरडीसी प्रेजेंटेशन दे सकती है।जिसमें सड़क की डिजाइन से लेकर डीपीआर और टेंडर की जानकारी होगी। क्योंकि इस कार्य को ढ़ाई साल में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है। लेकिन छह महीने डीपीआर, टेंडर और डिजाइन बनाने में निकल जाएगा।