ग्रेटर नोएडा में एक शख्स की पिटाई का वीडियो आया सामने
ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सामने आया है. जहां पर कुछ युवक एक शख्स के साथ जमकर मारपीट कर रहे है,सड़क पर कपड़े भी फाड़े।
ग्रेटर नोएडा में आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है. जहां पर छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट होती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर कुछ युवक एक शख्स के साथ जमकर मारपीट कर रहे है. ये घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजी हाइट सोसाइटी मार्केट की है. जहांपर देखा जा सकता है की कुछ युवक इस अकेले युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे है.
इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए, इसके साथ ही नीचे गिरने के बाद उसको डंडे से भी पीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जो की काफी भयावह है. इस घटना के बाद परिसर में काफी देर के लिए तनाव फ़ैल गया था. बताया जा रहा है, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक़ अमिश नाम का युवक सोसाइटी के मार्केट में शेविंग करने के लिए आया हुआ था. उसने पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर दी. इसी दौरान वहांपर सकीपुर गांव का कृष्ण भी आ गया और पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की दोनों के बीच मारपीट होने लगी और कृष्ण के साथ मौजूद उसके सभी दोस्तों ने मिलकर अमिश की जमकर पिटाई की. इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए, युवक के नीचे गिरने के बाद भी उसको डंडे से पीटा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @kamleshksingh नाम के अकाउंट से शेयर किया