Bhopal News: लोकसेवा केंद्रों पर 15 जनवरी से फिर शुरू होंगे काम, लोगों को होगी सहूलियत
Bhopal News: लोकसेवा केंद्रों पर 15 जनवरी से फिर शुरू होंगे काम, लोगों को होगी सहूलियत

Bhopal News: बीते तीन महीनों से बंद जिले के चार लोक सेवा केंद्रों पर 15 जनवरी से पुनः नागरिक सेवाएं शुरू होने वाली हैं। इसके लिए, नए ठेकेदारों को नियुक्ति करने का कार्य संपन्न हो गया है। 21 दिसंबर को टेंडर खोले जाने के बावजूद आचार संहिता के कारण यह प्रक्रिया पिछले तीन महीनों से ठप्प हुई थी। अब नए टेंडर के नियमों के अनुसार, लोक सेवा केंद्र संचालक 40 की जगह 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस ही वसूल सकेंगे।
बता दें कि तीन महीने पहले, जिला प्रशासन ने कलेक्टोरेट, टीटी नगर, कोलार, और बैरसिया के चार लोक सेवा केंद्रों के लिए टेंडर बुलाए थे। उस दौरान संबंधित एजेंसियों और लोगों ने कुल 1627 टेंडर सबमिट किए थे। इन टेंडर्स को 15 जनवरी से काम पर लागू किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान, जब टेंडर्स बुलाए गए थे। तब सभी लोक सेवा केंद्रों में आवेदन प्रोसेसिंग फीस को 40 रुपए रखा गया था। जिसमें राजधानी सहित पूरे प्रदेश के सेवा केंद्रों के लिए शामिल था। इसके बाद, ढाई महीने पहले सरकार ने प्रोसेसिंग फीस को 20 रुपए में कम कर दिया है। जिससे लोगों को राहत मिली है, लेकिन केंद्र संचालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
प्रतिदिन राजधानी के कलेक्टोरेट, टीटी नगर, कोलार और बैरसिया लोकसेवा केंद्रों में लगभग 12 सौ आवेदन प्राप्त होते हैं। इन केंद्रों पर नागरिकों द्वारा आय, जाति, मूल निवास, खसरा, नक्शा, नकल, नामांतरण, सीमांकन, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, और अन्य प्रमाण पत्रों का निर्माण किया जाता है। लोकसेवा केंद्रों के संचालकों ने बताया है कि इसके लिए उनके लिए संबंधित डॉक्युमेंट्स की संख्या में बड़ी वृद्धि हो रही है।
इससे पहले उन्हें प्रति आवेदन के लिए 35 रुपए और पांच रुपए की ई-गवर्नेंस सोसायटी से मदद मिलती थी। इस फीस का उपयोग आफिस के संचालन, बिजली, दस्तावेज, इंटरनेट, कर्मचारियों के वेतन, और अन्य विभिन्न खर्चों के लिए किया जाता था। हालांकि, इस नए नियमानुसार, लोक सेवा केंद्र संचालक अब 20 रुपए ही प्रोसेसिंग फीस लेंगे। यदि इन्हें पहले ही इस बदलते फीस का पता चल जाता, तो वे टेंडर प्रस्तुत करने से इनकार करते। इस स्थिति में, टेंडर वापस लेने की स्थिति में, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।