पीएम मोदी वक्फ बिल पर बोले 'वक्फ की जमीनों का सही इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को पंचर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता'
पीएम मोदी ने कहा- हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ क्या किया। जब तक बाबा साहब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर हैं। जहाँ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की, कांग्रेस ने वक्फ कानून को संविधान से ऊपर कर दिया था। कांग्रेस ने कभी मुसलमानों का भला नहीं किया। भला किया होता तो आज युवाओं को पंचर नहीं बनाने पड़ते। कांग्रेस किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? कांग्रेस की नियत मुसलमानों भला करना नहीं है. अगर वक्फ की जमीनों और संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को साइकिलों के पंचर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता।
इसी के साथ PM मोदी ने कहा की कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है।
हिसार में पीएम मोदी ने संबोधन में बड़ी बातें भी कही, ''अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा।''