बेंगलुरु में मरीज ने पांच लोगों को दिया नया जीवन, एयरलिफ्ट कर लिवर-कॉर्निया पहुंचाई दिल्ली

बेंगलुरु
बेंगलुरु से एक खबर सामने आई है। एक ब्रेन डेड घोषित किए गए मरीज ने अपने अंगों को दान कर पाँच अलग-अलग लोगों को नई ज़िंदगी देने का काम किया। सबसे खास बात यह रही कि मरीज का लिवर दिल्ली के एक ज़रूरतमंद मरीज तक पहुँचाने के लिए एयरलिफ्ट किया गया — एक ऐसा मिशन, जिसमें समय ही सबसे बड़ा हथियार था।
बेंगलुरु में एक ऐसे मरीज के अंगों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजकर पांच लोगों को नया जीवन दिया गया। इस मरीज को शुक्रवार को चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इस अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा एक गुर्दे और एक कॉर्निया को हवाई मार्ग से बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचाया गया। भारतीय वायुसेना ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में समन्वित अभियान का विवरण और अंगों को हवाई मार्ग से ले जाए जाने की तस्वीरें साझा कीं।
वायुसेना ने किया पोस्ट
भारतीय वायुसेना की इस पोस्ट में कहा गया कि वायु सेना ने ‘कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बेंगलुरु’ (सीएचएएफबी) के जरिए जीवनरक्षक प्रतिरोपण को संभव बनाने और विभिन्न स्थानों पर अंगों को पहुंचाने में मदद की। इसमें कहा गया कि शुक्रवार को ब्रेन डेड घोषित किया गया मरीज पांच लोगों को नया जीवन दे गया। भारतीय वायुसेना के अनुसार, एक गुर्दे और एक कॉर्निया को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेजा गया। दूसरे गुर्दे, कॉर्निया, त्वचा के प्रतिरोपण की प्रक्रिया बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से सीएचएएफबी में की गई।