Kedarnath:केदारनाथ के समीप गौरीकुंड में बड़ा हादसा 3 की मौत 8 घायल 

Kedarnath: गौरीकुंड के समीप  पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण घटना स्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई

Kedarnath:केदारनाथ के समीप गौरीकुंड में बड़ा हादसा 3 की मौत 8 घायल 

MP सीटीटुडे |  केदारनाथ में गौरीकुंड के पास आज रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। गौरीकुंड के समीप  पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण घटना स्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 04 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया है।

गौरतलब है कि बारिश के समय पहाड़ों से अक्सर लैंड स्लाइड के मामले होते हैं। इस कारण माना जा रहा कि लैंड स्लाइड के कारण ही यह दुखद हादसा हुआ होगा। दरअसल पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते ही 03 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 08 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे, महाराष्‍ट्र, उम्र 21 साल, अनुराग बिष्‍ट, तिलवाड़ा, सुनील महादेव, महाराष्‍ट्र, उम्र 24 साल के रुप में हुई है। घायलों में गुजरात के चेला भाई चौधरी, उम्र 23 साल एवं जगदीश पुरोहित, उम्र 45 साल व हरदाना भाई पटेल और महाराष्ट्र के अभिषेक चौहान, उम्र 18 साल व धनेश्‍वर दांडे, उम्र 27 साल आदि शामिल हैं।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया  :

इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया और कहा है, कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने के कारण कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। सीएम धामी ने आगे कहा कि वो निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हैं। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को त्वरित उपचार के निर्देश दे दिए गए हैं।