दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दिखा चोर का आतंक

रविवार को जयपुर में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शो के दौरान 32 से ज़्यादा दर्शकों के मोबाइल फोन चोरी हो गए

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दिखा चोर का आतंक

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपने कॉन्सर्ट में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में रविवार को जयपुर में उनका कॉन्सर्ट था, जहां चोरों ने भीड़ में घुसकर अपना हाथ खूब साफ किया है। बता दें कि हाल ही में दिलजीत के कॉन्सर्ट में फ्रॉड का खुलासा हुआ था।अब खबर है कि रविवार को हुए इस म्यूजिकल इवेंट से चोरों ने वहां पहुंचे लोगों के पूरे 32 मोबाइल फोन चुरा लिए। अब इवेंट में हुई इस चोरी की घटनाओं के बाद सांगानेर थाने में एक ही दिन में 32 मोबाइल फोन चोरी की FIR दर्ज की गई है। हालाकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 100 से अधिक फोन चोरी हुए हैं, जिनमें से केवल 32 मामले दर्ज किए गए हैं।