RG Kar case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा
RG Kar Doctor Case Verdict : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर रेप और आत्महत्या मामले में सियालदह कोर्ट ने सोमवार 20 जनवरी को अपना फैसला सुना दिया है। दोषी संजय रॉय को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। 8-9 अगस्त 2024 की रात 31 वर्षीय ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई है। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की लाश सेमिनार हॉल में मिली थी। इस मामले में CCTV फुटेज के आधार संजय रॉय नाम के सिविक वॉलंटियर को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने इस मामले में जांच की और कोर्ट ने 18 जनवरी 2025 को संजय रॉय को दोषी करार दिया।
What's Your Reaction?






