आयुष्मान खुनारा और पश्मीना रोशन स्टारर का गरबा सॉन्ग 'जचदी' कल होगा रिलीज, सामने आई झलक

आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन स्टारर गरबा सॉन्ग 'जचदी' का टीजर रिलीज हो गया है, और इस गाने की झलक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है

आयुष्मान खुनारा और पश्मीना रोशन स्टारर  का गरबा सॉन्ग 'जचदी' कल होगा रिलीज, सामने आई झलक

गरबा प्रेमियों के लिए खुशखबरी आ गई है , आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन स्टारर गरबा सॉन्ग 'जचदी' का टीजर रिलीज हो गया है, और इस गाने की झलक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. यह गाना कल रिलीज होने वाला है और इससे पहले ही देशभर में गरबा की तैयारियों को लेकर उत्साह बढ़ गया है.आयुष्मान खुराना ने इस बार गरबा के रंग में खुद को पूरी तरह से डुबो लिया है। इस गाने में उनके साथ ऋतिक रोशन की भांजी पश्मीना रोशन नजर आ रही हैं, जिनकी खूबसूरत अदाएं और परफॉर्मेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.

टीजर में इस जोड़ी की केमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही है, और गरबा की मस्ती और जोश से भरपूर यह सॉन्ग फैंस के बीच बड़ी चर्चा बटोर रहा है. 'Jachdi' के टीजर ने पहले ही इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है, और दर्शक अब इसके पूरे गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.