DELHI: दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली बैठक
DELHI: मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली बैठक में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, नई शिक्षा नीति, स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी
सीटीटुडे |लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की पहली बैठक शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव विभिन्न योजनाओं में प्रदेश की उपलब्धि बताएंगे। इसके पहले नीति आयोग की बैठक में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली बैठक होगी।जिसमें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस बैठक में प्रदेश की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। इसके पहले वह नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस बैठक में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, नई शिक्षा नीति, स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी। साथ ही हितग्राहियों से जुड़ी योजनाओं पर फीडबैक लिया जाएगा और बजट प्रावधानों पर भी बात होगी।
प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य :
इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया जा चुका है। इस बैठक में प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी।आयुष्मान भारत योजना में 65 -70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शामिल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के नए दिशानिर्देश, किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाने, स्वनिधि योजना को आगे जारी रखने, एक पेड मां के नाम अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रदेश में पांच करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक पौधे लगाने का रिकार्ड बनाया जा चुका है।