भक्त संग भटक रहे भगवान, अधिकारी बोले- ले जाओ, नहीं तो फेंक देंगे
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुजारी पुरुषोत्तम नायक भगवान हनुमान की मूर्ति को गोद में लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उनका आरोप है कि कुछ दबंगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जबकि उन्होंने सिविल कोर्ट से 2016 और 2022 में फैसला जीतने के बावजूद अब तक कब्जा नहीं पाया। पुजारी का कहना है कि कई बार प्रशासन से मदद की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में, जनसुनवाई में अधिकारियों ने कहा कि भगवान को लेकर बाहर जाओ, वरना फेंक देंगे। पुजारी अब मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने का मन बना रहे हैं।