800 से अधिक मोडिफाइड साइलेंसर पर चला इंदौर पुलिस का बुलडोजर, दुकानों पर एक्शन नहीं
तेज रफ्तार में चलते हुए बुलेट,गोली या पटाखे चलने की आवाज निकालने वाले साइलेंसर अक्सर लोगों को चौंकाते हैं। इसके अलावा कर्कश आवाज और आग निकलने वाले साइलेंसर आटो पार्ट्स की दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। यातायात पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 800 से ज्यादा ऐसे साइलेंसर जब्त कर नष्ट किए हैं।
यातायात पुलिस पिछले 10 दिनों से तेज और कर्कश ध्वनि वाले मोडिफाइड साइलेंसर के साथ बुलेट चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। अब तक 825 साइलेंसर जब्त किए जा चुके हैं, जिन्हें गुरुवार को बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे आटो पार्ट्स दुकानों पर इन साइलेंसरों की बिक्री जारी है, जिनकी कीमत 2,000 से 12,000 रुपये तक है। पिछले साल भी ऐसी दुकानों से सैकड़ों साइलेंसर जब्त किए गए थे और दो दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया था, लेकिन इस बार ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इन साइलेंसरों में तेज आवाज या गोली जैसी आवाज निकालने वाले कई प्रकार उपलब्ध हैं।