'पापा, कफन ले आओ' कहकर 3 माह की गर्भवती मां ने बेटे संग फंदे से लटककर दी जान

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में विवाहिता ने दो साल के बच्चे के साथ फंदे से लटककर जान दे दी। सास से विवाद के बाद विवाहिता ने फोन पर पिता को कफन लेकर आने की बात कही। पिता ने ससुरालियों पर बेटी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।

'पापा, कफन ले आओ' कहकर 3 माह की गर्भवती मां ने बेटे संग फंदे से लटककर दी जान

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है  जहाँ एक गर्भवती विवाहिता ने अपने दो साल के बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। घटना से कुछ देर पहले महिला ने अपने पिता को फोन कर “कफन लेकर आओ” कहा था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आत्महत्या पूर्व-नियोजित थी।

परिवार में सास कलावती और ससुर रामऔतार रहते हैं। किसी बात पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे शिल्पी का सास कलावती से विवाद हुआ। इसके बाद शिल्पी बच्चे को लेकर घर से निकल गई। रास्ते में पिता संतराम को फोन कर बोली कि उसके लिए कफन ले आएं। 

पिता ने फौरन पुत्री के ससुर व दामाद को सूचना दी। करीब दो घंटे तक परिजन खोजबीन में जुटे रहे। घर से करीब दो किमी दूर गांव किनारे नीम के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे से लटके मां-बेटे मिले। आधी साड़ी के फंदे में शिल्पी और दूसरे छोर पर बच्चे के गले में फंदा कसा हुआ था। 

पिता ने बताया कि बेटी तीन माह की गर्भवती थी। सास कलावती गाली गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित करती थी। ससुर रामऔतार और दामाद शराब के नशे में बेटी को प्रताड़ित करते थे। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदरलाल श्रीवास्तव ने बताया कि ससुरालियों को हिरासत में लिया गया है।