उज्जैन एयरपोर्ट विकास के लिए 30 मई को तीन बड़े अनुबंध, पीएम मोदी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
30 मई को उज्जैन एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार और एएआई के बीच तीन महत्वपूर्ण अनुबंध होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जहां से खजुराहो और भोपाल के लिए दो नई उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट के लिए 241 एकड़ जमीन की मांग है, जिसमें 95 एकड़ उपलब्ध है और शेष की व्यवस्था जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को मध्यप्रदेश आगमन से पहले उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर बड़ा फैसला होने जा रहा है। 30 मई, शुक्रवार को राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच उज्जैन एयरपोर्ट के विकास को लेकर तीन महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे। इस अवसर पर एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार और विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
241 एकड़ जमीन की मांग, फिलहाल 95 एकड़ उपलब्ध
एयरपोर्ट परियोजना के लिए एएआई ने कुल 241 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि वर्तमान में केवल 95 एकड़ भूमि उपलब्ध है। सरकार शेष भूमि के इंतजाम को लेकर कार्य योजना पर तेजी से काम कर रही है। सरकार और AAI के बीच तीन अहम अनुबंध होंगे। इसमें निर्माण कार्य को लेकर समझौता, संचालन व रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) को लेकर करार और वैधानिक अनुमतियों के लिए AAI को अधिकृत करने संबंधी अनुबंध शामिल हैं।
दतिया एयरपोर्ट से दो नई उड़ानें
प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे। यह मध्यप्रदेश का आठवां एयरपोर्ट होगा, जिसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत विकसित किया गया है। यहां से खजुराहो और भोपाल के लिए 72 सीटर विमानों की नियमित दो उड़ानें शुरू की जाएंगी।