जोन-1 में पटाखा बाजारों की सुरक्षा तैयारी, सख्त निर्देश जारी

जोन-1 में पटाखा बाजारों की सुरक्षा तैयारी, सख्त निर्देश जारी

इंदौर: 

दीपावली पर्व को देखते हुए जोन-1 में पटाखा बाजारों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था की समीक्षा की गई. थाना राजेंद्र नगर सभागृह में डीसीपी जोन-1 कृष्णा लालचंदानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एडीसीपी जोन-1, एसीपी गांधी नगर, एसडीएम राऊ और संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
बैठक में अस्थाई पटाखा बाजारों की सुरक्षा, फायर सेफ्टी, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन पर चर्चा हुई.

डीसीपी ने सभी लाइसेंसधारी संचालकों को विस्फोटक अधिनियम की चेकलिस्ट का पालन करने और बाजार में पर्याप्त फायर सेफ्टी इंतजाम, दुकानों के बीच 3 मीटर की दूरी, सीसीटीवी, निजी सुरक्षा गार्ड व पैकिंग बंद पटाखों की बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक के बाद डीसीपी ने रीजनल पार्क, मां बिहार और आईपीएस कॉलेज के सामने स्थित बाजारों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की. उन्होंने कहा, “दीपावली आनंद का पर्व है, इसे सुरक्षित रूप से मनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. सुरक्षा नियमों का पालन कर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें.