बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी लड़कों से मारपीट,जाने क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसएसबी की परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों को मारपीट और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इससे बंगाल से बिहार तक बवाल मच गया है. ये वीडियो SSC की परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आए दो छात्रों की कथित पिटाई की गए। यह मामला बंगाल और बिहार के लिए काफी गंभीर होता जा रह है। पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है. अब सवाल यह है कि क्या ममता सरकार आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेगी या फिर यह महज दिखावे की कार्रवाई होगी। जो वीडियो सामने आया था उसमें कुछ लोग बिहार के छात्रों को पीट रहे है. उनसे कान पकड़वा कर माफी मंगवा रहे हैं. पिटाई करने वाले खुद को पुलिस और आईबी का बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद बिहार पुलिस ने भी इस पर एतराज किया था.
बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस से सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों की पिटाई वाला वायरल वीडियो भेजते हुए इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा है.बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को चिट्ठी लिखी है. जिस संगठन पर पिटाई का आरोप है बांग्ला पक्खो नाम का कट्टरपंथी का
संगठन है. जानकारी के अनुसार इस संगठन के द्वारा पहले भी पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाने का अभियान चलाया जा चुका है.