INDORE : इंदौर में लंबी दूरी की बसों के प्रवेश पर रोक, टूरिस्ट बस संचालकों ने कलेक्टर से की मुलाकात

INDORE: जोन के एसीपी हिंदू सिंह मुवेल ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते जाम की समस्या बनी हुई है, और इसे जल्द ही सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

INDORE : इंदौर में लंबी दूरी की बसों के प्रवेश पर रोक, टूरिस्ट बस संचालकों ने कलेक्टर से की मुलाकात

इंदौर| इंदौर शहर में ट्रैफिक सुधार के उद्देश्य से प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिसके बाद अब ये बसें शहर के बाहरी क्षेत्रों से संचालित की जा रही हैं। इस फैसले से असंतुष्ट टूरिस्ट बस संचालकों ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर शहर के भीतर टूरिस्ट बसों को प्रवेश की अनुमति देने की मांग की है।

संचालकों का कहना है कि शहर में बारात और पिकनिक के लिए टूरिस्ट बसों का संचालन कैसे संभव हो सकेगा अगर उन्हें शहर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। टूरिस्ट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्रीलाल परमार और अनिल भावसार ने इस बात पर जोर दिया कि टूरिस्ट परमिट वाली बसों को शहर में प्रवेश देना आवश्यक है ताकि व्यापार प्रभावित न हो।

इसके साथ ही, मधुमिलन चौराहा भी जाम की समस्या के कारण सुर्खियों में है। नगर निगम द्वारा चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से आए दिन यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गुरुवार को सरवटे बस स्टैंड से आने वाली बसों ने चौराहे पर जाम की स्थिति और गंभीर कर दी, जिससे मधुमिलन चौराहे से लेकर छावनी चौराहे तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया।