इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हुई शर्मसार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम उस वक्त शर्मसार हो गई जब इंग्लैंड ने उसे पारी और 47 रनों से हरा दिया।पाकिस्तान टीम को हार के बाद बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा , वे अपनी नजरें नहीं उठा पा रहे थे।

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से करारी शिकस्त दी, जिससे पाकिस्तान की घरेलू हार का सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तान की ये एक और करारी हार हैं.इससे पहले पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में पाकिस्तान का घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद खराब हो गया. पाकिस्तान की टीम ने साल 2022 के बाद से घर में कोई टेस्ट नहीं जीता है और वह सबसे निचले पायदान पर है.
बता दें कि पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर साल 2022 से अबतक कुल 10 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 में हार मिली और 4 ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. पाकिस्तान की टीम घर में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में 9वें पायदान पर हैं. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम पहले पायदान पर हैं. साउथ अफ्रीका ने 8 में से 7 टेस्ट जीते हैं और 1 हारा है. दूसरे नंबर पर मौजूद टीम इंडिया ने 13 टेस्ट में से 10 जीते, 2 हारे और 1 ड्रॉ कराया है.
What's Your Reaction?






