आखिरी कीमोथेरेपी हिना के आंखों पर बची आखिरी पलक,बोलीं - 'अकेली पलक मेरा मोटिवेशन है'

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना खान की आखिरी कीमोथेरेपी के बाद एक ही पलक बच्ची है। वह कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही हैं और इस चुनौती को वह मोटिवेशन और पॉजिटिविटी के साथ सामना कर रही हैं.

Oct 14, 2024 - 15:43
 0  20
आखिरी कीमोथेरेपी हिना के आंखों पर बची आखिरी पलक,बोलीं - 'अकेली पलक मेरा मोटिवेशन है'

 टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी हालत देख फैंस का दिल जार-जार हो उठा। हर कोई अब उनके लिए दुआ कर रहा है। उन्होंने दिखाया कि कीमोथेरेपी के आखिरी सेशन में उनका कैसा हाल हो गया है। हिना ने एक पोस्ट में साझा किया कि उनका मोटिवेशन क्या है. उन्होंने लिखा, "मेरी आखिरी कीमो में अकेली पलक मेरी मोटिवेशन है. इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे. मैंने एक दशक से या उससे भी ज्यादा समय से फेक पलकें नहीं लगाई हैं, लेकिन अब मुझे लगानी पड़ रही हैं मेरे शूट के लिए. कोई ना, सब ठीक हो जाएगा." 


हिना की यह पोस्ट न केवल उनके फैंस को प्रेरित कर रही है, बल्कि यह दर्शाती है कि कठिनाइयों का सामना करते हुए भी कैसे सकारात्मकता बनाए रखना जरूरी है. हिना के इस जज़्बे ने उनके फैंस को एक नई प्रेरणा दी है, और सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today