बलौदाबाजार घटना के विरोध में कांग्रेस का जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी में जैतखाम को क्षति पहुंचाए जाने तथा सभी मोर्चाें पर भारतीय जनता पार्टी सरकार की कथित विफलताओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मंगलवार को धरना और प्रदर्शन का आयोजन करने का एलान किया है।

Jun 17, 2024 - 21:44
 0  27
बलौदाबाजार घटना के विरोध में कांग्रेस का जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन

बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस का कहना है, "बलौदाबाजार के ग्राम-महकोनी में जैतखाम के अपमान और तोड़-फोड़ मामले में संतोषप्रद कार्रवाई नहीं हुई है.सामाजिक संगठन ने रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में आग लगा दी थी.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रभारी संगठन मलकीत सिंह गैदू ने सोमवार को कहा है कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है, राज्य में क़ानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। भाजपा सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 18 जून को धरना प्रदर्शन कर साय सरकार को नींद से जगाने का प्रयास करने का निर्णय लिया है।इसके लिए कांग्रेस ने हर जिले में अपने वरिष्ठ नेता को प्रभारी बनाकर भेजने का भी निर्णय लिया है।

मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि जैतखाम को नुक्सान पहुंचाने और इसके विरोध में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में भड़की हिंसा, तोड़-फोड़ तथा आगजनी की घटनाओं के लिए भी साय सरकार जिम्मेदार है। यदि सरकार ने समय रहते कार्रवाई की होती तो इतनी बड़ी घटना ही नहीं होती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today