शादी के 8 साल बाद तलाक ले सकती हैं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर
90 दशक की रह चुकी मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस शादी के 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रही हैं और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दे दी है।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं उर्मिला मातोंडकर को लेकर एक बड़ी खबरे सामने आई हैं। एक्ट्रेस ने शादी के 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने का फैसला ले लिया है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दे दी है। हालांकि, तलाक की असली वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दे उर्मिला मातोंडकर ने काफी सोचने और समझने के बाद मोहसिन से अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ये तलाक दोनों की आपसी सहमति से नहीं हो रहा है। अलग होने के बाद उर्मिला ने बताया की वह अपने काम पर फोकस और फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं।
गौरतलबन हो की उर्मिला और मोहसिन की इंटर-रिलीजन शादी के खूब चर्चे हुए थे। दोनों की उम्र के बीच 10 साल का फर्क था। जिसकी वजह से उनका मजाक उड़ाया गया था। पिछले 8 सालों से उर्मिला और मोहसिन साथ में रह रहे थे। लेकिन दोनों को पब्लिक में बहुत ही कम देखा गया था। ऐसे में अब लगता है कि दोनों के रिश्ते कुछ अनबन हो गई, जिसके वजह से वह तलाक ले रहे हैं।