इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या
मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा की इंदौर इकाई के पदाधिकारी की शनिवार की रात दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
इंदौर ,सिटी टुडे। मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराधी किस कदर बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. शहर में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया, जब कल्याणे रविवार को शहर में आयोजित "भगवा यात्रा" के झंडे-बैनर लगवा रहे थे. मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान अर्जुन और पीयूष के रूप में हुई है और ये दोनों बदमाश उनके घर के नजदीक ही रहते थे हालांकि दोनों की तलाश जारी है. बता दे , हत्या जेल रोड स्थित गणेश मंडल सभागृह के सामने हुई है.
मोनू को गोली लगने के बाद उनके दोस्त नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. एक जानकारी यह भी सामने आई है कि कुछ महीने पहले मोनू ने ही अर्जुन को थाने से छुड़वाया था. अर्जुन और मोनू के बीच कुछ दिन पहले कहा-सुनी हुई थी. यह भी जानकारी सामने आई है कि अर्जुन का ब्याज का काम है. बताया जा रहा है जिन बदमाशों ने मोनु कल्याणे की हत्या की है वह कॉलोनी के रहने वाले है. करीब चार दिन पहले बदमाश अर्जुन और पीयूष ने उनका घर खाली कर दिया है. मृतक मोनू कल्याणे के नाराज परिजनों ने आरोपियों के घर को आग लगा दी.