हनुमान जन्मोत्सव आज, इस तरीके से करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा

हनुमान जन्मोत्सव पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिरों में भी भव्य आयोजन हो रहे हैं। यहां भी हनुमान जी के कई अति प्राचीन मंदिर हैं। इन्हीं में से एक है - रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर।

हनुमान जन्मोत्सव आज, इस तरीके से करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई हनुमान मंदिर हैं, जहां हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इनमें प्राचीन हनुमान मंदिरों में बावली वाले हनुमान, मच्छी तालाब गुढ़ियारी, तात्यापारा, दूधाधारी मठ के मंदिर प्रसिद्ध हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म सद्भावना हनुमान मंदिर प्रदेश का सबसे ऊंचा हनुमान मंदिर है।

इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाली जयपुर की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी। जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य शामिल होंगे। वहीँ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी एवं संरक्षक कमलेश तिवारी के अनुसार, यहां जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।