पीएम मोदी और पुतिन कजान में मिले , भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के रूस दौरे पर कजान पहुंच गए हैं. पीएम मोदी वहां ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करेंगे. एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया. थोड़ी देर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर रूस के कजान पहुंच गए हैं. कजान में ही पीएम मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने वाले हैं. वहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दोपहर 3.30 बजे (भारतीय समयानुसार) मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी, चार महीने में दूसरी बार रूस गए हैं. आज शाम पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता में भी शिरकत करेंगे. अटकलें हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात हो सकती है. हालांकि, इस मुलाकात को लेकर औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. उससे पहले प्रधानमंत्री का कजान में भव्य स्वागत हुआ. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे. रूस-यूक्रेन जंग के बीच ये BRICS समिट हो रहा है. इस पर पूरी दुनिया की नजरें हैं..