छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के शकरबोगा सांपखार कनकतोरा ओडिसा मार्ग पर झरिया के पास सोमवार देर रात कनकतोरा ओडिसा से वापस आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।बतया जा रहा है काफी तेज रफ़्तार होने के कारन गाड़ी अनियंत्रिरत हो जाने से तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी लाश रोड के किनारे जंगल में मिली। जिसके बाद सूचना मिलने पर चक्रधर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को रायगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों व्यक्ति इंडस सिनर्जी लिमिटेड के केंटीन के कर्मचारी है। मृतकों में दो सारंगढ़ जिले के और एक रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र का निवासी था।उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम उमेश ,संजय पटेल और टिकेंद्र है। इनके परिजनों को सूचना की जा रही है।