अरशद वारसी की फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर जारी, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है ,उनकी आगामी फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देगी। बता दे फिल्म का निर्देशन अभिषेक सक्सेना के द्वारा किया है, जबकि इसका निर्माण अरबाज खान और मनीष मिश्रा द्वारा किया गया है.बंदा सिंह चौधरी' की कहानी एक आम आदमी की है, जो अपने घर को बचाने के लिए सबके खिलाफ खड़ा हो जाता है. ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान प्रोडक्शन्स, सीमलेस प्रोडक्शन्स एलएलपी, 8 अक्स मूवीज और सिनेकॉर्न एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है.
फिल्म में अरशद के साथ महर विज भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में अरशद और महर के प्यार को पर्दे पर खूबसूरती से दिखाया गया है। हालांकि, उनका यह प्यार सांप्रदायिक हिंसा की बली चढ़ जाता है।