ब्रेकिंग न्यूज: जेईई मेन्स टॉपर मोहम्मद हमजा ने 3 साल की मेहनत और मॉक टेस्ट से हासिल किया 99.8 पर्सेंटाइल!

जेईई मेन्स 2025 में टॉप करने वाले मोहम्मद हमजा ने अपनी सफलता का राज मॉक टेस्ट और एक मजबूत रूटीन में बताया। उन्होंने हर विषय को ध्‍यानपूर्वक पढ़ा और तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद 99.8 पर्सेंटाइल हासिल किया। उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि लगातार प्रयास, सही रणनीति और समय प्रबंधन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है।

Feb 12, 2025 - 17:42
 0  10
1 / 1

1.

मोहम्मद हमजा ने बताया कि 

उनके साथ ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जो पढ़ाई के प्रेशर के चलते डिप्रेशन में हैं या परेशान रहते हैं। यहां यह कहना चाहूंगा कि टफ कॉम्पिटीशन को देखकर घबरा जाना नैचुरल है लेकिन इसे हैंडल करते आना चाहिए। 

जो स्टूडेंट्स इस प्रेशर को हैंडल करना सीख जाते हैं, उनके लिए हर एग्जाम में सक्सेस पाना आसान हो जाता है।

इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि जब भी एग्जाम या टेस्ट में मार्क्स कम आएं तो खुद को मोटिवेट कर आगे की तैयारी में जुट जाएं।

JEE मेन्स की तैयारी के दौरान सबसे पहला फोकस मॉक टेस्ट पर रखें। मैंने इतने मॉक टेस्ट अटेंड किए कि जब एग्जाम देने गया तो मुझे वहां भी यही लगा जैसे मैं टेस्ट दे रहा हूं। इस तरह मैं एग्जाम में अपना 100 प्रतिशत दे पाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today