शिंदे सरकार का महाराष्ट्र में बड़ा फैसला,गाय को दिया राज्यमाता का दर्जा
महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य की गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ने इस फैसले की घोषणा की.
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य की गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ने आज इस फैसले की घोषणा की. सरकार के इस फैसले के पीछे कई कारण बताए गए हैं, जिनमें गाय के धार्मिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक महत्व को मुख्य रूप से रेखांकित किया गया है. इस सरकारी आदेश में गाय के घटते हुए मूल भारतीय नस्लों की संख्या पर चिंता जताई गई है और पशुपालकों से अपील की गई है कि वे देशी गायों के पालन-पोषण पर जोर दें.
गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है और इस फैसले के जरिए सरकार ने गाय की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को फिर से उभारा है. सरकार ने कृषि में गाय के गोबर के महत्व को भी रेखांकित किया है.यह फैसला जारी करते हुए कहा गया कि वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देशी गाय की स्थिति, मानव आहार में देशी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति तथा जैविक कृषि प्रणालियों में देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र के महत्वपूर्ण स्थान को ध्यान में रखते हुए देशी गायों को अब से 'गोमाता' घोषित करने की मंजूरी दी गई है.