एग्जिट पोल सिर्फ टीआरपी का खेल: बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एग्जिट पोल को बताया टीआरपी का खेल

Jun 2, 2024 - 19:51
Jun 2, 2024 - 20:57
 0  18
एग्जिट पोल सिर्फ टीआरपी का खेल: बघेल

छत्तीसगढ़ ,सिटी टुडे। लोकसभा चुनाव 2024 का मतगणना 4 जून को होना है। जिसके बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एग्जिट पोल को टीआरपी का खेल बताया  है। और कहा की 4 जून को नतीजा आ जायेगा, तो सब साफ हो जाएगा। बघेल ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी  को मिलने के सवाल पर कहा कि अभी तो सब कयास लगा रहे, अनुमान लगा रहे है, सारा खेल टीआरपी का है। चैनलों को करने दीजिए, दो दिन तो उनको अनुमान लगाने दीजिए। चार जून को नतीजा आ ही जाएगा। बघेल ने कहा कि जो नेशनल मीडिया है इन सभी में समानता है। सभी ने एग्जिट पोल तमिलनाडु से शुरू किया फिर केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना को दिखाया। इनके द्वारा तीन से चार जो सर्वे किए गए हैं उसी आधार पर चैनलों में सारी डिबेट हो रही है। अब चार जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।उन्होने कहा कि भजपा से ज्यादा सीट हम जीत रहे हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहा लोग गर्मी से परेशान हैं, दूसरे तरफ बिजली कटौती और तीसरे जले पर नमक छिड़कने का काम जो किया गया है वह है बिजली दर में वृद्धि। जीरो पावर कट स्टेट होने के बाद भी बिजली कटौती हो रही है।

आपको बता दे बघेल ने बिजली दर में वृद्धि को छत्तीसगढ़वासियों के जले पर नमक छिड़कने जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि पांच साल तक हमने अपने शासनकाल में बिजली दर नहीं बढ़ाया। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सभी परिवार को मिल रहा था। हमारे शासनकाल में बिजली कटौती नहीं होती थी। उन्होंने बताया कि भाजपा की पिछली सरकार में बिजली की खपत तो 3600 से 4100 मेगावाट के बीच रहती थी, लेकिन हमारे शासनकाल में 5100 से 5300 मेगावाट से ऊपर बिजली की खपत हो रही थी। पिछले पांच से छह महीने से बिजली कटौती बहुत हो रही है। राजधानी में बिजली कटौती हो रही है। शहरों में जब रात में बिजली कट रही है तो ग्रामीण क्षेत्र का अंदाजा लगा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today