जबलपुर: बोरी में मिला युवक का सिर कटा शव, अंग भंग, ‘मंजू’ टैटू से पहचान की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सनसनी में डाल दिया है. गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदन विहार कॉलोनी के पास एक नाले में एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है|

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी स्थित नंदन विहार के समीप एक नाले में मंगलवार शाम एक बंद बोरी में युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के हाथ-पैर कटे हुए थे और सिर गायब था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रभारी सीएसपी बीएस गठोरिया के अनुसार, मंगलवार शाम स्थानीय लोगों को नाले से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब नाले के किनारे पड़ी बंद बोरी की जांच की तो उसमें एक युवक का शव मिला, जिसके हाथ-पैर कटे हुए थे और सिर पूरी तरह गायब था।
हाथ पर मिला "मंजू" नाम का टैटू
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन, शव के एक हाथ पर ‘मंजू’ नाम का टैटू बना हुआ है, जिसे आधार बनाकर पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या किसी और स्थान पर की गई है और पहचान छिपाने के लिए सिर काटकर लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया गया।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।