थाने में युवक को खिड़की से हाथ बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

बैतूल के मुलताई में पुलिस थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पुलिसकर्मी ने एक युवक को खिड़की के लटका कर बुरी तरह मार रहे है।

थाने में युवक को खिड़की से हाथ बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

बैतूल, मध्यप्रदेश के एक जिले  बैतूल के मुलताई थाने में एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।  नशीला पदार्थ बेचने के संदेह में युवक को पकड़कर थाने लाया गया था, जहां उसे हाथ बांधकर खिड़की से लटका दिया गया और उप निरीक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर बहुप्रसारित हो गया। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

आपको बात दे ,जो वीडियो वायरल हुआ हैं उसमे पीड़ित युवक बोल रहा है की वह निर्दोष है फिर भी पुलिसकर्मी उसे मार रहे है। पीड़ित युवक अजय फरकाड़े ने बताया कि वह बस स्टैंड पर ब्रेड–बिस्किट बेचने का काम करता है। 18 सितंबर को मुलताई थाने से आए दो पुलिसकर्मी उसे पकड़कर ले गए। थाने में उप निरीक्षक सुनील सरेयाम ने नशीला पदार्थ बेचने का आरोप लगाते हुए धमकाया और खिड़की से रस्सी से हाथ बांधकर पाइप से पिटाई की। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। पीड़ित अजय ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों पर कारवाई की मांग की।बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा की वायरल वीडियो की भी जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा की इस घटना में कौनसे पुलिसकर्मी शामिल थे।