दस को रामलला के दर्शन करेंगे जगदीप धनखड़
राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दस मई को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे।
आपको बता दे आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ सुदेश धनखड़ 10 मई को अयोध्या जाएँगे। एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर उपराष्ट्रपति अयोध्या के श्रीराम लला मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, कुबेर टीला में दर्शन करेंगे और सरयू घाट पर आरती में सम्मिलित होंगे।वे करीब चार घंटे अयोध्या में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद उपराष्ट्रपति का यह पहला दौरा है। इस दौरान राम नगरी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा।
गौरतलब है कि इस साल 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई जानीमानी सेलिब्रिटीज मर्यादा पुरुषोत्तम के दर्शन करने आ चुकी हैं। इसी क्रम में पिछली एक मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया था और सूर्य आरती में हिस्सा लिया था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जजमान की भूमिका में रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले पांच महीने में कई मौकों पर विष्णुवतार के दर्शन कर चुके हैं। हाल ही में अयोध्या में रोड शो के दौरान उन्होने भगवान राम के दर्शन किये थे।