शनिवार को भोपाल में धूमधाम से मनेगी रंग पंचमी, निकलेंगे चल समारोह, जमकर बरसेगा रंग-गुलाल
भोपाल शहर में एक बार फिर से रंग-गुलाल की बरसात के साथ होली की मस्ती छाएगी। रंगपंचमी के मौके पर शनिवार को शहर एक बार फिर रंगों से सराबोर होगा। रंग-गुलाल, हुड़दंग और पानी की बौछार में लोग जमकर झूमते नजर आएंगे, वहीं नए व पुराने शहर से रंगारंग चल समारोह निकाले जाएंगे। कल सुबह से ही सड़कों पर रंगपंचमी की धूम देखने को मिलेगी। प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी रंगपंमची पर हिंदू उत्सव समिति की ओर से निकलने वाले चल समारोह में धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन, ढोल पार्टी, होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप, राधा-कृष्ण रथ पर आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
बता दें कि होली पर भी श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकला गया था। जिसका संयोजक भगवानदास ढालिया को बनाया गया। ढालिया ने बताया कि श्री हिंदू उत्सव समिति सनातन संस्कृति को समर्पित संस्था द्वारा आयोजित चल समारोह में प्रमुख रूप चार टैंकरों से रंग गुलाल बरसाना और मशीन से फूल उड़ाना आदि प्रमुख आकर्षण था।
यह रहेगा चल समारोह का मार्ग
इसी तरह रंगपंचमी पर हिंदू उत्सव समिति के महामंत्री सुबोध जैन ने बताया कि चल समारोह पुराने शहर के सुभाष चौक से प्रारंभ होगा, जो मंगलवारा, इतवारा, लखेरापुरा, चौक से होते हनुमानगंज पहुंचकर समाप्त होगा। इधर नए शहर में भी रंग पंचमी के मौके पर चल समारोह निकलेंगे। शाहपुरा शैतान सिंह मार्केट से भी रंग पंचमी पर चल समारोह निकलेगा, जो कैंपियन स्कूल, वंदे मातरम, हबीबगंज थाना, रवि शंकर नगर से होते हुए न्यू मार्केट पहुंचकर समाप्त होगा।