भारत के खिलाफ चीन ने फिर की गुस्ताखी अरुणाचल प्रदेश में बदले 30 जगहों के नाम

भारत अपने पड़ोसी देश चीन के साथ शांति चाहता है,लेकिन चीन ने भारत के खिलाफ फिर से गुस्ताखी कर दी है,अरुणाचल प्रदेश में बदले 30 जगहों के नाम

भारत के खिलाफ चीन ने  फिर की गुस्ताखी अरुणाचल प्रदेश में बदले 30 जगहों के नाम

पूर्वोत्तर राज्य अनुराचल प्रदेश को लेकर चीन ने एक बार फिर हिमाकत की है,इस बार उसने अनुराचल प्रदेश 30 जगहों के चाइनीज नाम जारी किये है PM मोदी के दौरे के बाद से ड्रैगन बौखलाया हुआ है,


 आपको बता दे चीन की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक दो दिन पहले 30 मार्च 2024  को वहां के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने खास जानकारी साझा की है.  पोस्ट में बताया गया है कि चीन की सरकार भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर अपना कब्जा जमाता  है. पोस्ट के मुताबिक चीन इस क्षेत्र को जांगनान के रूप में दर्शाता है, जो तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के अधीन आता है.


रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने जिन 30 जगहों के नाम बदले हैं. इसमें 11 जिले, 12 पहाड़, 1 झील, 1 पहाड़ी दर्रा और जमींन का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. हालांकि हमेशा  भारत साफ कर चुका है कि अरूणाचल प्रदेश चीन का नहीं बल्कि भारत का हिस्सा हैं. इसलिए चीन इस तरह की कोई गुस्ताखी ना करें.