बिहार महागठबंधन में बट गई लोक सभा की सीटे

आखिरकार आज बिहार महागठबंधन की सीटों का ऐलान हो गया है,बिहार की कुल 40 सीटों में राजद 26,कांग्रेस 9 और वामपंथी दल 5 सीटों पर लड़ेंगी.

बिहार महागठबंधन में बट गई लोक सभा की सीटे

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बतया की  सीटों पर सहमति बन गई है,जिसमे कि राजद 26, कांग्रेस 9 और वामपंथी दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि सीपीआई के खाते में बेगूसराय की सीट गई है, जबकि सीपीएम के खाते में खगड़िया की  सीट गई है. सीपीआई आरा, काराकाट और नालंदा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।


 दरअसल इसके अलावा राजद के खाते में गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर की सीटे  गई है.

आपको  बता दे कांग्रेस के खाते में किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज सीट आई है. उल्लेखनीय है कि पहले चरण के सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की तिथि भी शुक्रवार को समाप्त हो गई. हालांकि घोषणा के पहले ही कई सीटों पर राजद प्रत्याशियों को सिंबल दे चुकी है.