अमेठी में प्रियंका गाँधी के आने से पहले हुआ बवाल ,बदमाशों ने की तोड़ फोड़

May 6, 2024 - 17:21
 0  17
अमेठी में प्रियंका गाँधी के आने से पहले हुआ बवाल ,बदमाशों ने की तोड़ फोड़

लोक सभा चुनाव 2024 के बीच उत्तरप्रदेश के अमेठी में  प्रियंका गाँधी के आने से पहले बदमाशों ने कांग्रेस कार्यालय के बहार उत्पात मचाया है और बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़ फोड़ कर दी है जिसमे, गाड़ी के अंदर बैठा एक युवक घायल हो गया।कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस एवं अधिकारी पहुंच गए।पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है। 

आपको बता दे कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के सामने रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने जम कर उत्पात मचाया।इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए।लगभग एक दर्जन गाड़ियों के क्षति ग्रस्त होने की खबर मिल रही है।जिसमे गाड़ी के अंदर बैठे एक युवक को चोट आई, जिसका इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है।बता दे मुकदमा पंजीकृत कर जांच एवं कार्रवाई की जा रही है।वही यूपी कांग्रेस के अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि हार के डर से बौखलाई भाजपा।कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जिला कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जिस समय यह उत्पात चल रहा था उस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कार्यालय में ही मौजूद थे। उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ उपद्रवियों को वहां से भगाया लेकिन पुलिस हर बार की तरह तमाशा देखती रही जैसे सब कुछ उसके भड़काने पर हो रहा हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today