MP Road Accident: डंपर हादसों में दंपति की मौत, कई घायल 

MP Road Accident: डंपर हादसों में दंपति की मौत, कई घायल 

Feb 3, 2024 - 21:16
 0  73
MP Road Accident: डंपर हादसों में दंपति की मौत, कई घायल 

सागर।MP Road Accident: सागर जिले में डंपर ने कहर ढा दिया है। गढ़ाकोटा में एक दंपति को कुचल कर उनकी जान ले ली और हाईवे पर भोपाल से आ रही बस को टक्कर मार दी। बस और डंपर के ड्राइवरों की हालत गंभीर है। करीब तीन दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सागर के सुरखी और रहली विधानसभाओं में डंपर यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। शुक्रवार शाम को एक घंटे में दो अलग-अलग इलाकों में डंपर लोगों की मौत का कारण बन गए। गढ़ाकोटा इलाके में जैन तीर्थ पटेरियाजी इलाके में सड़क पर जा रहे एक जैन दंपति को डंपर ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दंपति की मौत हो गयी। इधर गढ़ाकोटा स्थित श्री पारसनाथ जैन मंदिर पटेरियाजी के दर्शन करने जा रहे संजय जैन उर्फ पप्पू बारमोदी व उनकी पत्नी को आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। जैन दंपति गढ़ाकोटा के मुख्य बाजार में व्यवसाय करते थे। 49 वर्षीय संजय बारमोदी और 45 वर्षीय उनकी पत्नी संजना जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की खबर मिलने पर जैन समाज में शोक की लहर छा गई है। 
वहीं एक अन्य घटना की जानकारी अनुसार सागर जिले के ही जैसीनगर के हिरनखेड़ा गांव के पास सिलवानी-भोपाल स्टेट हाईवे पर भोपाल से आ रही सवारी बस को एक डंपर के चालक ने लापरवाही से डंपर चलाते हुए सामने से सीधी टक्कर मार दी। डंपर इतनी स्पीड में था कि बस और डंपर के ड्राइवर कैबिन चकनाचूर हो गए। बस में सवार करीब तीन दर्जन सवारियों को गंभीर चोटे आई हैं। करीब दो दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Newsdesk Digital media Head of City Today