भाजपा को जीत का परचम लहराने से रोकने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

भाजपा को जीत का परचम लहराने से रोकने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों के मतदान हो चुके है अब फोकॉस तीसरे चरण के मतदान पर है,जो की 7 मई को 13राज्यों की 94 सीटों पर होने वाली है,इसी बिच आज एक खबर आई है जिसमे बिलासपुर से लगातार सात बार चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी आठवीं दफा जीत का परचम लहराने के लिए आतुर है वहीं उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने अपने रणनीतिक समूह के जरिए इस चुनावी कुरुक्षेत्र में भाजपा को हराणे का षड़यंत्र पूरी तरह से कर रही है। ताकि वह इस बार न जीत पाए। 

आपको बता दे छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान  07 मई को होना है । बता दे बिलासपुर हमेशा की तरह इस बार भी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधी टक्कर देखि  जा रही है।वही,संसदीय क्षेत्र में साहू समुदाय के लोगों की संख्या काफी है और भाजपा ने जातिगत समीकर  के तहत मौजूदा चुनाव में भी इसी समुदाय के नये चेहरे पर दांव लगाते हुए तोखन साहू को उम्मीदवार बनाया है।वही दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा युवा वर्ग के नेता देवेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। श्री यादव पिछले विधानसभा चुनाव में भिलाई सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे और अब वह बिलासपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।      

जैसे ही भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित की उसके बाद से बाद से साहू और यादव समाज के मतदाताओं में अपने अपने जाति के प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त एकजुटता दिखाई दे रही है। बता दे भाजपा ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा से काफी पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था और शुरुआत में “कोई नही है टक्कर में , मत पड़ो किसी के चक्कर में” नारे के साथ हावी होती नजर आ रही थी। दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव की धमाकेदार एंट्री और ‘बदलबो बिलासपुर’ के बुलंद नारे से जबरदस्त मुकाबले की तस्वीर सामने आयी है।