इंदौर के नवविवाहित दंपति मेघालय में रहस्यमय ढंग से लापता, एक्टिवा लावारिस मिली

इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, जो हनीमून के लिए मेघालय गए थे, 24 मई से शिलांग के ओसरा हिल क्षेत्र से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। उनकी आखिरी लोकेशन संवेदनशील ओसरा हिल में मिली, जहां से किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में बरामद हुई। स्थानीय पुलिस की मदद से जांच जारी है, लेकिन भाषा की समस्या और क्षेत्र की खराब छवि के कारण परिजनों की चिंता बढ़ रही है।

इंदौर के नवविवाहित दंपति मेघालय में रहस्यमय ढंग से लापता, एक्टिवा लावारिस मिली

11 मई को सम्पन्न हुई शादी के बाद 20 मई को इंदौर निवासी राजा रघुवंशी उम्र उनतीस साल और उसकी पत्नी सोनम हनीमून पर मेघालय गए थे लेकिन अब वहां से रहस्यमयी परिस्थितियों लापता हो गए हैं। उनकी आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली थी इस क्षेत्र में स्थित रिसॉर्टस को अपराधियों का अड्डा माना जाता है और स्थानीय पुलिस भी यहां आने से कतराती हैं और इससे पहले भी एक दंपति यहां से लापता हो चुका है। इसलिए घटना को लेकर शंका जताई जा रही है कि उनके साथ कोई दुर्घटना हुई है या वारदात। बताया जा रहा है कि वे इस इलाके में किराए से एक्टिवा लेकर पहुंचे थे स्थानीय पुलिस को एक्टिवा लावारिस हालत में मिल गई है।

राजा रघुवंशी के परिवार वालों के अनुसार ये दोनों 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए पहले गुवाहाटी गये वहां कामाख्या मां के दर्शन करने के बाद 23 मई को ये दोनों मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शिलांग पहुंचने के बाद शुरूआत में दोनों से बातचीत हो रही थी फिर संपर्क टूट गया। बड़े भाई सचिन रघुवंशी के अनुसार उन्हें लगा कि नेटवर्क इशू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल लगातार बंद हो गए तब चिंता हुई। 

कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे उनके फोटो दिखाकर पता लगाने की कोशिश की तो उनके द्वारा रेंट पर एक्टिवा लेने की जानकारी मिली इस जानकारी के बाद जब उन्होंने एक्टिवा रेंट पर देने वाली एजेंसी से संपर्क किया तो एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपति ने उनके यहां से एक्टिवा किराए पर ली और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे। 

जब उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से एक्टिवा और उनकी खोज का प्रयास किया तो एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में खाई के पास लावारिस अवस्था में मिल गई लेकिन दोनों का कोई पता नहीं लगा। भाई सचिन रघुवंशी के अनुसार वहां की स्थानीय पुलिस से मदद लेने में भाषा की दिक्कत आने के चलते इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच के निर्देश दिए है। वे शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं।